हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे WazirX Kya Hai Wazirx App Kaise Use Kare WazirX App पर Account कैसे बनाए WazirX App में डिपाजिट कैसे करते हैं आज की इस पोस्ट में वजीरएक्स से रिलेटेड बात करने वाले हैं
Wazirx Kya Hai Wazirx App Kaise Use Kare
WazirX क्या है, दोस्तों अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते हैं तो आपको वजीरएक्स के बारे में भी जरूर मालूम होगा अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं क्रिप्टो करेंसी क्या है क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करेंसी है जैसे बिटकॉइन आपने बिटकॉइन के बारे में तो जरूर सुना ही होगा क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो बिटकॉइन के बारे में नहीं जानता हो
बिटकॉइन के बारे में आज के टाइम में हर कोई जानता है बिटकॉइन क्या है अगर आप बिटकॉइन के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बताते चलें बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जो क्रिप्टोकरंसी में आता है ऐसा नहीं है की क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन ही आता है क्रिप्टोकरंसी में ऐसे बहुत से कॉइन आते हैं इन सभी कॉइन को खरीदने के लिए हमें एक एक्सचेंज की जरूरत पड़ती है और आज के टाइम में पूरे वर्ल्ड में बहुत ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज अवेलेबल हैं जहां पर हम क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं तों चलिए जान लेते हैं WazirX Kya Hai Wazirx App Kaise Use Kare
Earn and Enjoy :- FF Crazy Wallpaper
Wazirx kya hai
Wazirx भी एक क्रिप्टो एक्सचेंज है जहां पर हम क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं और WazirX इंडिया का मोस्ट पॉपुलर एक्सचेंज माना जाता है
Wazirx kab launch hua
WazirX मुंबई 2018 में लांच किया गया और इस ऐप को 3 साल के अंदर ही सबसे ज्यादा यूजर्स मिले इस ऐप के प्ले स्टोर पर लगभग 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इस ऐप को Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon ने लॉन्च किया है वजीरएक्स ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है
WazirX के द्वारा आप क्रिप्टो करेंसी में बहुत आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन WazirX ऐप कभी-कभी प्रॉब्लम भी करता है लेकिन ज्यादा प्रॉब्लम नहीं थोड़ी प्रॉब्लम करता है वजीरएक्स ऐप पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कभी-कभी वजीरएक्स ऐप सही से वर्क नहीं करता है लेकिन उम्मीद है वजीरएक्स आने वाले टाइम में अपने सभी बग को ठीक करने में सफल रहेगा
Red more – Cryptocurrency क्या है यह कैसे काम करती है
Red more – wink coin क्या है और wink coin कैसे काम करता है
Wazirx Par Account Kaise Banaye
वजीरएक्स एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने होंगे
1-step – Signup and login
2-step – WazirX App security
3-step – Full KYC Verification
1-step – Signup and login
सबसे पहले आपको WazirX ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद WazirX ऐप को ओपन करना है अगर आपने WazirX ऐप में पहले ही अकाउंट बना रखा है तो आपको WazirX ऐप में लॉगिन होना है और अगर आपने WazirX ऐप में अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको वजीरएक्स ऐप में एक अकाउंट क्रिएट करना होगा
WazirX पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक जीमेल आईडी की जरूरत होगी उसके बाद आपको WazirX ऐप ओपन करना है उसके बाद आपको अपने WazirX App में जीमेल आईडी इंटर करनी है अपना एक पासवर्ड क्रिएट करना है इसके बाद फिर से अपने पासवर्ड को कंफर्म करना है टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और साइन अप बटन पर क्लिक कर देना है WazirX में आप अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
2-step – WazirX App security
इसके बाद आपको WazirX ऐप में सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कंप्लीट करना है इससे आपको WazirX आपका WazirX App सिक्योर रहेगा आपका Account कोई भी हैक नहीं कर सकता सिक्योरिटी वेरिफिकेशन करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं एक मोबाइल s.m.s. दूसरा गूगल ऑथेंटिकेटर दोनों ही सिक्योर ऑप्शन है
लेकिन गूगल ऑथेंटिकेटर थोड़ा difficult है अगर आप अपने WazirX ऐप को गूगल ऑथेंटिकेटर के द्वारा सिक्योर करते हैं और उसके बाद आप अपनी गूगल ऑथेंटिकेटर Key भूल जाते हैं अपने डिवाइस से भी गूगल ऑथेंटिकेटर एप को डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने WazirX ऐप में लॉग इन नहीं हो सकते हैं और किसी वजह से आप अपने WazirX ऐप में लॉगिन भी हैं तो आप अपने WazirX से अपने अमाउंट को Withdrawal नहीं कर सकते हैं अगर आप फिर भी गूगल ऑथेंटिकेटर का यूज करना चाहते हैं तो गूगल ऑथेंटिकेटर से भी बहुत आसानी से WazirX ऐप को सिक्योर कर सकते हैं
- Google authentication
WazirX ऐप को गूगल ऑथेंटिकेटर के द्वारा सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल ऑथेंटिकेटर एप को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको अपने WazirX ऐप को ओपन करना है और सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सिक्योरिटी बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है वहां पर आपको 2fa सिक्योर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है फिर आपको 2fa Key मिलेगी उस Key को वहां से कॉपी कर लेना है
फिर आपको अपना गूगल ऑथेंटिकेटर एप ओपन करना है इसके बाद आपको Enter Setup Key बटन पर क्लिक करके वहां पर आपको एक नाम डालना होगा जैसे वजीरएक्स डाल देना और उसके बाद अपने WazirX ऐप की Key वहां पर इंटर करनी है और सेव कर देनी है इसके बाद आपको वहां पर एक कोड मिल जाएगा जो कुछ सेकंड में ही चेंज होता रहता है जब भी आप अपने WazirX ऐप में लॉगिन हो या अपने WazirX अकाउंट से अमाउंट Withdrawal करोगे तो वहां पर वह कोड डालने को बोला जाता है आपको वह कोड डालकर अपने WazirX अकाउंट में लॉगिन हो जाना है या अमाउंट को Withdrawal कर लेना है
इस तरह से आप गूगल ऑथेंटिकेटर का यूज करके अपने WazirX ऐप को सिक्योर कर सकते हैं अब बात करते हैं s.m.s. के द्वारा अपने वजीरएक्स ऐप को सिक्योर कैसे करें
- mobile SMS
अगर आप अपने WazirX ऐप को मोबाइल एसएमएस के द्वारा सिक्योर करना चाहते हैं तो आपको फिर से सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना है वहां पर आपको सिक्योर का एक बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है फिर आपको मोबाइल एसएमएस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना वह नंबर डाल देना है जिस पर आप OTP Receive करना चाहते हैं वह नंबर डालने के बाद सेंड OTP बटन पर क्लिक कर दें
आपके नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा आपको वहां पर OTP इंटर करना है फिर आप को वेरीफाई OTP बटन पर क्लिक करना है आपका सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा अभी आपका WazirX अकाउंट पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है अभी आपको इसमें केवाईसी कंपलीट भी करनी पड़ेगी बिना केवाईसी के आप अपने अमाउंट को withdrawal नहीं कर सकते हैं
Wazirx Me Kyc Kaise Kare
3-step – Full KYC Verification
WazirX ऐप में फुल केवाईसी करने के लिए आपको सेटिंग बटन पर क्लिक करना है उसके बाद केवाईसी वेरीफिकेशन बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है फिर आपको वहां पर लिखा हुआ मिलेगा अगर आप बिना केवाईसी WazirX ऐप को यूज करते हैं तो आप अपने WazirX ऐप में डिपॉजिट कर सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने WazirX में कुछ भी नहीं कर सकते ना ही आप अपने अमाउंट को WazirX से निकाल सकते हैं इन सभी ऑप्शन को इनेबल करने के लिए आपको अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी होगी तो चलिए जान लेते हैं वजीरएक्स ऐप में फुल KYC कैसे करें
With KYC बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको वह फॉर्म सही पूरा फील करना होगा उसमें आपसे बेसिक सी डिटेल्स पूछी जाएंगी जैसे फर्स्ट नेम, मिडल नेम, लास्ट नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, स्टेट, सिटी, पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड का फ्रंट फोटो, आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड का फ्रंट फोटो, आधार कार्ड का बैक फोटो इसके बाद आपको अपने मोबाइल के अगले कैमरे से अपना फोटो खींचकर वहां पर अपलोड कर देना है इसके बाद आपको नीचे में सबमिट फॉर वेरीफिकेशन बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें आपकी इंफॉर्मेशन रिव्यू में चली जाएगी WazirX की टीम बोलती है केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट होने में लगभग 7 दिन लगते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है जब भी हम अपनी केवाईसी इंफॉर्मेशन कंप्लीट करके सबमिट करते हैं तो WazirX की तरफ से 5 से 10 मिनट के अंदर ही रिप्लाई आ जाता है हमारा अकाउंट अप्रूवल हुआ है या रिजेक्ट
अगर हमारे द्वारा कोई इंफॉर्मेशन गलत डाल दी जाती है तो हमारी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है और रिजेक्ट का कारण हमें मेल के द्वारा बता दिया जाता है हम फिर से अपनी सभी डिटेल को सही से फील करेंगे और दोबारा रिव्यु के लिए सेंड कर सकते हैं
जब आपकी WazirX ऐप की केवाईसी कंप्लीट हो जाती है तो आप अपने WazirX ऐप में आसानी से डिपाजिट कर सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं साथ ही साथ आप अपने वजीरएक्स ऐप में p2p करके भी अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं WazirX ऐप से अमाउंट को Withdrawal भी कर सकते हैं
Wazirx Me Deposit Kaise Kare
Wazirx ऐप में डिपॉजिट करने के लिए आपको निचे में funds का बटन मिल जाएगा वहां पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको INR पर क्लिक करके अपने अमाउंट को डिपॉजिट करना है डिपॉजिट करने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे UPI नेट बैंकिंग या p2p के द्वारा डिपॉजिट कर सकते हैं यूपीआई और नेट बैंकिंग के द्वारा आप मिनिमम ₹100 डिपाजिट कर सकते हैं अगर आप p2p के द्वारा अपने अकाउंट में डिपाजिट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम $15 डिपॉजिट करने होते हैं
UPI के द्वारा डिपाजिट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वजीरएक्स ऐप में यूपीआई आईडी वेरीफाई करानी होगी जो 5 से 10 मिनट के अंदर वेरीफाई हो जाती है उसके बाद आप अपनी यूपीआई आईडी के द्वारा जितने चाहे उतने रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं
वैसे ही आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने वजीरएक्स ऐप में जितने चाहे रुपए डिपाजिट कर सकते हैं अगर आप नेट बैंकिंग के द्वारा अपने वजीरएक्स ऐप में डिपाजिट करना चाहते हैं तो आप से एक छोटा सा चार्ज लिया जाता है चाहे आप 1 हजारों रुपए डिपाजिट करो चाहे आप 10 लाख आप से पर डिपाजिट का ₹47 चार्ज लिया जाता है
Wazirx ऐप में p2p डिपाजिट कैसे करें
p2p के द्वारा अगर आप डिपाजिट करना चाहते हैं तो आपको मिनिमम $15 डिपाजिट करने होंगे उसके लिए आपको b2b ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको वहां पर जितना भी अमाउंट डिपाजिट करना है जैसे एग्जांपल के लिए मैं $20 डिपाजिट करना चाहता हूं वहां पर $20 सिलेक्ट करें और डिपॉजिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके साथ कौन p2p करेगा उसके लिए मैचिंग की जाएगी जैसे आपके साथ कोई भी p2p करने के लिए मिल जाता है तो आपको ईमेल के द्वारा या WazirX की तरफ से कॉल आएगी आपको अपना WazirX ओपन करना है उसके बाद आप I will pay बटन पर क्लिक करना है वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे क्या आप UPI id के द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं या बैंक के द्वारा
आप जिस भी पेमेंट मेथड के द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं पेमेंट मेथड सिलेक्ट करें उसके बाद अगर आपने यूपीआई सिलेक्ट किया है तो आपको यूपीआई आईडी मिल जाएगी और अगर आपने बैंक अकाउंट सिलेक्ट किया तो बैंक अकाउंट नंबर मिल जाएगा आपको उस नंबर पर जितना भी पेमेंट बनता है सेंड कर देना है और उसके बाद अपने WazirX ऐप को ओपन करना है और Pay Conform बटन पर क्लिक कर देना है
उसके कुछ टाइम बाद ही आपकी अमाउंट आपके वजीरएक्स वॉलेट में आ जाएंगी इसमें कुछ टाइम लगता है जैसे मिनिमम 4 घंटे लग जाते हैं ऐसा नहीं है कि 4 घंटे ही लगेंगे जैसे ही दूसरा बंदा पेमेंट चेक कर लेता है और कंफर्म कर लेता है तो आपके वजीरएक्स अकाउंट में वह पेमेंट सेंड कर देगा आपका पेमेंट आपको मिल जाएगा इस तरह से आप p2p के द्वारा वजीरएक्स में डिपॉजिट कर सकते हैं
दोस्तों इस तरह से हम Wazirx ऐप को यूज कर सकते हैं और Wazirx में ट्रेडिंग कर सकते हैं किसी भी कॉइन को खरीद सकते हैं और बे सकते हैं
Conclusion
तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी WazirX Kya Hai Wazirx App Kaise Use Kare अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट दोस्तों में शेयर जरूर करें और अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे