हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं और ब्लॉगिंग स्टार्ट करके पैसे कैसे कमा सकते हैं आज की इस पोस्ट में ब्लॉगिंग से रिलेटेड जितने भी doubt है सभी doubt क्लियर हो जाएंगे बस इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा
ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं (How to Blogging)
ब्लॉगिंग में हम अपनी नॉलेज को दूसरे लोगों तक एक वेबसाइट के थ्रू पहुंचाते हैं जैसे आपने कभी गूगल पर कुछ प्रॉब्लम का सलूशन सर्च क्या होगा वहां पर कुछ रिजल्ट देखने को मिलते हैं जैसे कि कुछ वेबसाइट वहां पर आपको मिल जाती है आप उन वेबसाइट को ओपन करके उस पोस्ट को पढ़ लेते हैं और अपनी प्रॉब्लम का सलूशन कर लेते हैं उससे ही ब्लॉगिंग बोलते हैं
अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी देने वाले हैं आप ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं
सबसे पहले हम आपको कुछ ऐसे ब्लॉगर के बारे में बताएंगे जो आज के टाइम में ब्लॉगिंग के थ्रू लाखों रुपए कमा रहे हैं Harsh Agarwal, Ankit Sngla, Kulwant Negi और Amit Agarwal मुझे एक बहुत बड़े ब्लॉगर हैं और यह महीने के 20 से 25 लाख रुपए तक ब्लॉगिंग करके कमा लेते हैं
ब्लॉगिंग करने के फायदे
दोस्तों इंडिया में लगभग 500 million (50 करोड़) से ज्यादा user है और आने वाले समय मे इंटरनेट के यूजर्स 600 million से ज्यादा user हो जाएंगे तो यही समय अच्छा है कि आप ब्लॉकिंग स्टार्ट कर दें और लाखों रुपए ब्लॉगिंग के थ्रू कमाए क्योंकि आने वाली जनरेशन डिजिटल होगी वह हर प्रॉब्लम का सलूशन इंटरनेट पर ही सर्च करें
तो चलिए जान लेते हैं ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट कर सकते हैं और ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए आपको किस किस चीज की आवश्यकता होगी
Blogging Kaise Kare ( ब्लॉगिंग कैसे करें )
दोस्तों अगर आप सीरियसली ब्लॉगिंग करते हैं और आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं, तो ब्लॉकिंग इतना हार्ड वर्क नहीं है अब आप सोच रहे होंगे मैं अपनी ब्लॉग वेबसाइट किस कैटेगरी पर स्टार्ट करूं ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं, दोस्तों आपको जिस भी कैटेगरी मैं ज्यादा नॉलेज है उस केटेगरी में आप अपनी ब्लॉक वेबसाइट बना सकते हैं और दूसरे लोगों तक अपनी नॉलेज को शेयर कर सकते हैं
अगर आप सीरियसली ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग फील्ड में आए वरना अपना टाइम वेस्ट ना करें क्योंकि शुरू शुरू में ब्लॉगिंग बहुत हार्ड लगती है जैसे ही आपको ब्लॉगिंग करते-करते कुछ टाइम हो जाएगा आपको ब्लॉगिंग आसान लगने लगेगी
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें…….
ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं, दोस्तों मैंने एक अच्छी ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए 7 स्टेप रखे हैं अगर आप इन स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप एक अच्छी ब्लॉगिंग कर सकते हैं
( Step 1 )
ब्लॉगिंग किस टॉपिक पर शुरू करें ?
दोस्तों ब्लॉग वेबसाइट बनाने से पहले सभी के मन में यह सवाल आता है कि मैं ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं, अपने ब्लॉग वेबसाइट किस टॉपिक पर बनाऊं जिससे मेरी ब्लॉग वेबसाइट अच्छे से रैंक हो और गूगल सर्च में मेरी वेबसाइट सबसे ऊपर आए
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं आपको जिस भी कैटेगरी में ज्यादा इंटरेस्ट है या और कोई दूसरी कैटेगरी में ज्यादा नॉलेज है तो आप उस कैटिगरी पर अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाए
मैं भी आपको कुछ ऐसे टॉपिक सजेस्ट करूंगा जिन पर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट बनाकर बहुत जल्द rank करा सकते हैं अगर आप इन टॉपिक पर अपनी वेबसाइट बना लेते हैं तो इस टॉपिक की वेबसाइट भी बहुत जल्द रैंक करती है
Habit & Knowledge : अगर आप मोबाइल यूज़ करते हैं या मोबाइल चलाने में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको मोबाइल के बारे में कुछ नॉलेज जरूर होगी या आप लैपटॉप या कंप्यूटर चलाते हैं तो आपको उसके बारे में भी कुछ नॉलेज होगी उस नॉलेज को आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं
Mobile review : दोस्तों आप अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट मोबाइल रिव्यू पर भी बना सकते हैं यह ब्लॉग वेबसाइट भी बहुत जल्द रैंक होती हैं जैसे ही कोई न्यू मोबाइल लांच होता है तो आप उस मोबाइल का रिव्यु आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर कर सकते हैं
अब आप सोच रहे होंगे कि हम मोबाइल रिव्यु से रिलेटेड इंफॉर्मेशन कहां से लाएंगे, ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं तो घबराइए मत उस चीज का सलूशन भी हम आपको बताने वाले हैं आपको सिंपल कुछ नहीं करना होगा यूट्यूब पर जाएं और नये मोबाइल के बारे में कुछ यूट्यूब वीडियो देखें और उस नॉलेज को आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लोगों के साथ शेयर कर दें
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किस प्लेटफार्म का यूज करना चाहिए
Blogging Platform
1. blogger.com
2. WordPress.com
दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग फील्ड में नए-नए हैं तो आपको blogger.com पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए अगर आप WordPress.com पर अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं तो आपको वहां पर कुछ इन्वेस्ट करना होता है जैसे आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए एक hosting की जरूरत पड़ती है और वह होस्टिंग बहुत paid होती है तो इसीलिए आपको शुरुआत फिल्ड में blogger.com पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए
Red more – Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाएं
चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं
दोस्त blogger.com पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको सभी कुछ फ्री मिल जाता है आपको यहां पर एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती है
यहां पर आपको blogsport.com domain भी बिल्कुल फ्री में मिल जाता है लेकिन वह domain बेकार होता है इसीलिए मैं आपको suggest करूंगा कि आप godady या hostinger कंपनी के द्वारा एक डॉट कॉम डोमेन बाय कर लें जो कि ज्यादा महंगा नहीं होता है लगभग 100 से 500 के under में आपको डॉट कॉम डोमेन मिल जाएगा
चलिए अब जान लेते हैं ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं
1.सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाना होगा वहां पर blogger.com सर्च करना होगा
2. उसके बाद आपको blogger वेबसाइट को ओपन कर लेना है और क्रिएट ए न्यू ब्लॉक पर क्लिक कर देना है
ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं ,free blog website kaise banaye hindi
Wab Title
आपको अपने ब्लॉक के लिए एक टाइटल सिलेक्शन हो जैसे एग्जांपल www.Example.blogspot.com नेम रख देना है
जहां पर एग्जाम पर लिखा हुआ है वहां पर आपको अपनी पसंद का कोई ब्लॉक ऐड्रेस सिलेक्ट करना होगा और वहां पर इंटर कर देना है अगर वह एड्रेस अवेलेबल होगा तो आपको मिल जाएगा अगर नहीं होगा तो आपको न्यू एड्रेस डाला हुआ और नेक्स्ट कर देना होगा आपकी ब्लॉग वेबसाइट रेडी हो जाएगी
अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको एक .com डोमेन लेना होगा जो कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं अगर आप डॉट कॉम डोमेन ले लेते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्द rank हो जाएगा और इससे एक प्रोफेशनल वेबसाइट भी लगती है जो कि डॉट कॉम डोमेन 100 से 500 रुपए के बीच आपको आसानी से मिल जाएगा बहुत ऐसी कंपनियां हैं जो बहुत कम पैसे में डॉट कॉम डोमेन प्रोवाइड करा देती है
( Step 3 )
एक बढ़िया Domain Name चुने
अगर आप सोच रही है कि Domain क्या होता है और इससे कैसे खरीदा जाता है तो घबराइए मत मैं आपको शार्ट में बता देता हूं डोमेन वेबसाइट का एक एड्रेस होता है जिसे user सर्च करके उस वेबसाइट तक पहुंचता है जैसे हमारी वेबसाइट का Domain ऐड्रेस kasimkitach.com है इसे ही डोमेन बोला जाता है
डोमेन खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
अगर आप डोमिन खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी
डोमेन का नाम बहुत आसान होना चाहिए
डोमेन नेम में किसी भी तरह का नंबर यूज ना करें जैसे exempl123.com
जब भी आप डोमेन खरीदे तो.com Domain ही खरीदें क्योंकि डॉट कॉम डोमेन के रैंक होने के चांस बहुत होते हैं
हमेशा डोमेन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि डोमेन में कीवर्ड आना बहुत जरूरी है इसीलिए कोई ऐसा डोमेन खरीदने जिसमें कीवर्ड हो
डोमेन किसी ट्रस्टेड कंपनी से खरीदें जैसे godaddy, hostinger
( Step 4 )
अगर आपने डोमेन ले लिया है तो उसे ब्लॉगर से कनेक्ट करें अगर आपको डोमेन ब्लॉक से कनेक्ट करना नहीं आता है तो घबराइए मत यूट्यूब पर काफी सारी वीडियो मिल जाएगी जिन वीडियो को देखकर आप अपने डोमेन को ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते हैं
इसके बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ सेटिंग करनी बहुत जरूरी है अगर आप इन सेटिंग्स को कर लेते हैं तो आप का blog बहुत जल्दी rank होगा नीचे image को देखकर अपने blog की सेटिंग कर ले
अपने ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद आपको एक सुंदर सी blog them की जरूरत होगी जो आपके ब्लॉग को शानदार लुक दे जो देखने में काफी अच्छा लगे मैं आपको कुछ ब्लॉगर थीम सजेस्ट करने वाला हू
1. Fastast blogger template
2. Newspro 9 bloggre template
अगर आप them का यूज अपनी blog वेबसाइट पर करते हैं तो आपकी ब्लॉग वेबसाइट बहुत सुंदर लगेगी आप मेरी इस वेबसाइट पर देख सकते हैं मैंने इस पर fastast ब्लॉगर टेंप्लेट का यूज किया है अगर आपको यह टेंपलेट अच्छा लगता है तो आप इस टेंप्लेट को भी यूज कर सकते हैं
( Step 5 )
आपको एक यूनिक पोस्ट लिखनी होगी कहीं से भी कॉपी पेस्ट या ट्रांसलेट का यूज करके अपने ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश नहीं करना है आपको एक यूनिक पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर पब्लिश करनी है और ध्यान रखें आपकी पोस्ट में palagram नहीं होना चाहिए palagram check करने के लिए आप plagiarismdetector.net का यूज कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है
अगर आपकी पोस्ट यूनिक है तो अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दें और उसे गूगल सर्च कंसोल में जाकर इंडेक्स करवाएं
( Step 6 )
Blog से पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं,आपको अपने ब्लॉग पर 20 से 25 पोस्ट लिखकर पब्लिश करना होगा और उन पोस्ट हो गूगल में इंटेक्स करवाना होगा जब आपकी पोस्ट इंडेक्स हो जाएंगी तो आपको एक ऐडसेंस अकाउंट बनाना लेना होगा और उसके बाद आपको अपनी ब्लॉग वेबसाइट को ऐडसेंस के लिए सबमिट कर देना होगा ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को अप्रूवल दे देगा और आपकी वेबसाइट पर ऐड show होना स्टार्ट हो जाएगी उसके बाद आपकी earnings होना भी स्टार्ट हो जाएगी
ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के 5 तरीके
1. Paid Promotion
2. Affiliate Marketing
3. Google Adsense Ads
4. Product या E-Book Selling
5. Online Training and Course
दोस्तों बहुत बार हमें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है जिसके कारण लोग डिमोटिवेट हो जाते हैं और अपनी ब्लॉग वेबसाइट को बंद कर देते हैं
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक आ रहा है और आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग वेबसाइट से earnings कर सकते हैं
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी ब्लॉगिंग कैसे करें आप लोगों क्या है पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे