Top 5 Video Editing App For Android 2022
अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं या किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाते हैं तो उसके लिए आपको एक वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ती है तो आज मैं आपको कुछ बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताऊंगा जिनका यूज़ करके आप एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं
1.
Kinemaster
Kinemaster वीडियो एडिटिंग के मामले में सबसे बेस्ट ऐप मानी जाती है और इस ऐप को आप एंड्राइड मोबाइल में यूज कर सकते हैं इस ऐप के द्वारा आप एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं इसमें आपको हर तरह का ऑप्शन दिया जाता है
आप इस ऐप के द्वारा एनिमेशन वीडियो भी बना सकते हैं और साथ ही साथ आप इसमें text video, chroma key, video Crop, video effect, sound effect का यूज कर सकते हैं इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए हैं
Chroma key
Chroma key kinemaster ऐप का खास फीचर है इस फीचर के द्वारा आप किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और इस ऐप में आप वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा भी कर सकते हैं इस ऐप की मदद से आप वॉइस को भी चेंज कर सकते हैं
अगर आप यूट्यूब के लिए न्यूज़ वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Kinemaster ऐप्स के द्वारा एक सुंदर न्यूज़ वीडियो तैयार कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप में न्यूज़ वीडियो के इफेक्ट भी दिए हुए हैं जिनका यूज़ करके आप न्यूज़ वीडियो भी बना सकते हैं
अगर आप Kinemaster एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपकी वीडियो में Watermark देखने को मिलता है अगर आप उस watermark को रिमूव करते हैं तो आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं
अगर आप फ्री में watermark रिमूव करना चाहते हैं तो हमारी दूसरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं हमने आपको बताया कि आप फ्री में watermark कैसे रिमूव कर सकते हैं
2.
Power Director
Power Director app भी वीडियो एडिटिंग के मामले में सबसे अच्छी app है इस app से भी आप एक शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं
इस app में भी आपको बहुत सारे इफेक्ट देखने को मिल जाएंगे और साथ ही साथ इस app में आपको वीडियो एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं
इस app से आप एक शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं और उस वीडियो को किसी भी प्लेटफार्म या यू-ट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं इस एप के द्वारा 4k वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं
3.
एक्शन डायरेक्टर
एक्शन डायरेक्टर app भी वीडियो के लिए ही बनाई गई है और यह एप्लीकेशन CyberLink.com के द्वारा लॉन्च हुई है इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो की स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन से आप लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन में आपको ऑडियो लाइब्रेरी का ऑप्शन भी मिलता है यहां से आप ऑडियो को डाउनलोड करके आसानी से अपनी वीडियो में यूज कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको सभी फ्यूचर मिल जाते हैं जैसे लेयर, टेक्स्ट, एनीमेशन, आदि और इस app से आप 4K वीडियो एडिट कर सकते हैं
4.
FilmoraGo
FilmoraGo app के द्वारा भी आप एक अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हैं इस app से आपकी वीडियो को आसानी से Trim or Cut कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको लेयर, टेक्स्ट, एनीमेशन का future देखने को मिल जाता है
इस app से भी आप हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं
Red more – YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं
5.
Free Video Editor
इस app से भी आप वीडियो एडिट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से आप Video को Cut, Trim और किसी भी वीडियो पर सॉन्ग add कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन में भी आपको बहुत सारे effect देखने को मिल जा जाते हैं जिनका यूज आप अपने वीडियो में कर सकते हैं और आप अपनी वीडियो में इमोजी या टेक्स्ट कभी यूज कर सकते हैं
दोस्तो इनमें से जो भी एप्लीकेशन आपको बेस्ट लगी हो आप उस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे बेस्ट एप्लीकेशन काइन मास्टर ऐप है जिसमें आपको एडवांस फ्यूचर मिल जाते हैं और यह एप्लीकेशन वीडियो एडिटिंग के मामले में एक सिंपल एप्लीकेशन है और इसमें आपको वीडियो एडिट करने के लिए सभी ऑप्शन मिल जाते हैं
और सभी यूट्यूब पर क्राइम मास्टर एप्लीकेशन का ही यूज करते हैं आपको जो भी एप्लीकेशन अच्छी लगी हो आप उस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं
दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स जिनके द्वारा आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं और उस वीडियो को आप यूट्यूब या किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं
Conclusion
तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप कैसी लगी हो तो इस पोस्ट में अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें