YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं | Youtube video ko Background me kaise chalaye

YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं

हेलो दोस्तों क्या आप भी  जानना चाहते हैं YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye अगर आप भी यूट्यूब की वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने की सोच रहे हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा 

YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye

Youtube video ko Background me kaise chalaye

दोस्तों कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम यूट्यूब पर songs या वीडियो देख रहे होते हैं और हम उसकी वीडियो देखना नहीं चाहते हैं बस उसका music सुनना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता अगर हम यूट्यूब पर कोई songs चलाते हैं तो हमें उसकी वीडियो भी देखनी पड़ती है

 

लेकिन मैं आज आपको बताऊंगा कि आप YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye या आप यूट्यूब की वीडियो के songs को प्ले करके अपने स्मार्टफोन में कुछ भी work कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप चैटिंग फेसबुक या कुछ भी अपने फोन में कर सकते हैं 

 

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन और pc या laptop में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड कैसे चलाते हैं के बारे में बताएंगे अगर आप भी जानना चाहते हैं यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड कैसे चलाएं तो आपको पूरी पोस्ट पढ़नी होगी

 

Smartphone phone me YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye

 

तो सबसे पहले हम जानेंगे कि हम अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड कैसे चलाते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा यूजर्स स्मार्टफोन के हैं हर कोई स्मार्टफोन यूज़ करता है 

 

आज का समय इंटरनेट का समय है इसीलिए हर कोई ऑनलाइन वीडियो चलाते हैं और सभी लोग वीडियो चलाने के लिए यूट्यूब को यूज करते हैं लेकिन यूट्यूब पर song चलाने के लिए हमें वीडियो देखनी पड़ती है

 

अगर आप इस trick का यूज करते हैं तो आप यूट्यूब वीडियो के songs बिना वीडियो के सुन सकते हैं और अपने स्मार्टफोन का स्क्रीन लॉक भी लगा सकते हैं इससे आपकी मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म नहीं होगी और अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चैटिंग, फेसबुक या और कुछ भी अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं 

 

Android Phone Mai YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye

 

दोस्तों अगर आप इस ट्रिक का यूज करते हैं तो आपके लिए खुशी की बात यह है कि आप इस तरह से अपने chrome broswer को म्यूजिक प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

 

आपको किसी भी third party app की जरूरत नहीं होगी आप सिर्फ chrome broswer के द्वारा ही यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं अगर आप chrome broswer के द्वारा youtube वीडियो को बैकग्राउंड चलाना चाहते हैं तो नीचे दी हुई टिप्स को फॉलो करें

 

Red more – Top 5 video editing app for android

Red more – बिना Blue Tick हुए WhatsApp message को कैसे पढ़े

YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं- Tips & Tricks

 

  • सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउज़र खोलें

  • उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में YouTube सर्च करना होगा

  • YouTube ओपन होने के बाद ऊपर साइड में three dot पर क्लिक करना फिर आपके सामने YouTube पर desktop version ओपन हो जाएगा

  • फिर आपको YouTube वह सर्च करना है जो आप YouTube पर चलाना चाहते हैं

  • वीडियो प्ले होने के बाद आपको अपने smartphone का स्क्रीन लॉक लगा देना होगा

  • आपको स्क्रीन पर नोटिफिकेशन पैनल दिखाई देगा जिसके जिसके द्वारा आप song को play या next कुछ भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने फोन में कुछ भी work कर सकते हैं

 

इस ट्रिक का यूज करके आप music सुन सकते हैं ना कि देख सकते हैं अगर आप YouTube वीडियो को audio में प्ले करना चाहते हैं तो इस ट्रिक का यूज कर सकते हैं

 

App के द्वारा YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं 

 

अगर आप एंड्रॉयड एप के द्वारा यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड प्ले करना चाहते हैं तो इन app का यूज कर सकते हैं

 

Floting tube app

यह भी YouTube वीडियो को बैकग्राउंड प्ले करने के लिए एक अच्छा ऐप है इस एप के द्वारा आप यूट्यूब वीडियो की स्क्रीन को कहीं पर भी अर्जेस्ट कर सकते हैं और यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड प्ले भी कर सकते हैं

 

Minimize for youtube 

Minimize for youtube app प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह app बिल्कुल फ्री है इस एप के द्वारा आप यूट्यूब वीडियो की स्क्रीन को कहीं पर भी adjust कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने स्मार्टफोन में कुछ भी कार्य कर सकते हैं

 

इस एप के द्वारा आप यूट्यूब वीडियो floating में चला सकते हैं इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसकी स्क्रीन को अपने हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं

 

PC या Laptop में YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं 

अगर आप पीसी और लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड चलाना चाहते हैं तो आपको एक extension की जरूरत होगी जिसका नाम है floating for Youtube आपको इस एक्सटेंशन को अपने Chrome browser में इंस्टॉल करना होगा फिर आपको यूट्यूब ओपन करना होगा 

 

YouTube ओपन करने के बाद आप जिस वीडियो को चलाना चाहते हैं उसे प्ले करें आपको ऊपर right side में floating for YouTube का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप की यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड play हो जाएगी

 

दोस्तों यह थी YouTube Videos को Background मे प्ले कैसे करे की कुछ टिप्स इनमें से जो भी टिप्स आपको अच्छी लगे आप उन टिप्स को यूज कर सकते हैं

 

Conclusion 

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी YouTube Video Ko Background Me Kaise Chalaye कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फ्रेंड में शेयर जरूर कर दें

Leave a Comment